कल वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करेंगी. कोरोना महामारी के बीच ये पहला बजट होगा. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जनवरी की हिंसा पर पहली प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि तिरंगे के अपमान से देश बहुत दुखी हुआ है. पीएम मोदी की इस बात पर किसान नेता और विपक्ष को कितना दुख पहुंचा है, ये अब बड़ा सवाल है. 26 जनवरी की हिंसा के बाद कमजोर पड़ता किसान आंदोलन एक बार फिर अपने पैरों पर खड़ा हो रहा है. लेकिन अच्छी बात ये है कि किसान एक बार फिर सरकार से बात के लिए राजी हो रहे हैं लेकिन उनकी कुछ शर्तें भी हैं. क्या शर्तें हैं, देखें खबरदार, सईद अंसारी के साथ.