खबरदार में आज देखिए, कैसे प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए यूपी कांग्रेस पलकें बिछाए है. लखनऊ में प्रियंका के मेगा लॉन्च की जोर-शोर से तैयारियां हो रही हैं. इसके साथ ही बात बंगाल में उस मोर्चे की करेंगे जो किसी युद्ध से कम नहीं है क्योंकि एक विधायक के मर्डर के बाद टीएमसी और बीजेपी के बीच लगी राजनैतिक आग और भड़क गई है. लेकिन पहले बात पीएम मोदी की जिनकी आंध्रप्रदेश के बाद तमिलनाडु और फिर कर्नाटक राज्यों में आज रैलियां हुईं. इसमें पीएम मोदी ने चुन-चुनकर अपने राजनैतिक विरोधियों पर हमले किए.
Watch in Khabardar today, how the UP Congress is waiting desperatly to welcome Priyanka Gandhi. How Lucknow is getting ready for Priyanka's mega launch. After the murder of a legislator in Bengal, political fire broke out between Trinmool Congress and Bhartiya Janta Party. PM Narendra Modi today attacked his political opponents in rallies in Andhra Pradesh, Tamil Nadu and Karnataka states.