scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी चुनाव में उछला आतंक का कीचड़! पीएम ने की अखिलेश की घेराबंदी, देखें खबरदार

यूपी चुनाव में उछला आतंक का कीचड़! पीएम ने की अखिलेश की घेराबंदी, देखें खबरदार

Uttar Pradesh Election 2022: आज उत्तर प्रदेश की सियासी लड़ाई में तीसरे चरण का मतदान पूरा हो गया है. आज जिन 59 सीटों पर मतदान हुआ है उनमें ज़्यादातर सीटे यादव परिवार का गढ़ मानी जाती हैं. इसलिए तीसरी चरण की वोटिंग में समाजवादी पार्टी का जोश हाई था, लेकिन अगले चरण के चुनाव में समाजवादी पार्टी का आत्मविश्वास डगमगा सकता है. आज पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर ऐसा सियासी हमला बोला है जिसका जवाब अखिलेश यादव को देने में बहुत मुश्किल आने वाली है. आज हरदोई में एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने 2008 में अहमदाबाद हुए सीरियल ब्लास्ट का ज़िक्र किया और आतंकवाद के मुद्धे पर अखिलेश यादव को निशाना बनाया. देखें खबरदार का ये एपिसोड.

Uttar Pradesh Election 2022: In the 59 seats that have been voted today, most of the seats are considered to be the stronghold of the Mulayam family, that is why the enthusiasm of the Samajwadi Party was high in the third phase of voting. Meanwhile, PM Modi targeted SP over the Ahmedabad Blast case which created havoc in this battle of UP. Watch this episode of Khabardar.

Advertisement
Advertisement