खबरदार में आज देखिए कूटनीति की दुनिया के सच्चे दोस्तों की उस सटीक कूटनीतिक तीरंदाजी का विश्लेषण. एक तीर से तीन निशाने साधे गए. पाकिस्तान में 26 साल से पल रहे हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी आका सैयद सलाहुद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के एक्शन के आने वाले दिनों में क्या मायने हैं, देखिए विस्तार से.