scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तर प्रदेश में क्या सरकार vs संगठन अब 'जमीन' पर? देखें खबरदार

उत्तर प्रदेश में क्या सरकार vs संगठन अब 'जमीन' पर? देखें खबरदार

उत्तर प्रदेश विधानसभा से पास हुआ नजूल लैंड बिल विधान परिषद से ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. अब सरकार दावा करती है कि ये सब इसलिए क्योंकि कई विधायकों ने नजूल बिल पर सवाल उठाया इसलिए सबकी सहमति से ही बिल को विधान परिषद में पेश करने के बाद सेलेक्ट कमेटी को भेज दिया गया. लेकिन सवाल उठने लगा कि क्या बिल को लेकर पहले सहमति नहीं बनी थी? देखें खबरदार.

Advertisement
Advertisement