scorecardresearch
 
Advertisement

CM Yogi के इस Ayodhya दौरे की क्यों है हो रही है इतनी चर्चा? खबरदार में जानिए

CM Yogi के इस Ayodhya दौरे की क्यों है हो रही है इतनी चर्चा? खबरदार में जानिए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या के छोटे से दौरे पर आए. योगी आदित्यनाथ अक्सर अयोध्या आते रहे हैं. लेकिन जब यूपी चुनाव को लेकर अयोध्या सबसे ज्यादा सुर्खियों में है, तो योगी का अयोध्या दौरा बेहद खास हो जाता है. योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। राम लला के दर्शन किए, हनुमानगढ़ी गए और राम मंदिर निर्माण से जुड़े महंत नृत्य गोपाल दास समेत कई साधु संतों से मुलाकात की. बीजेपी की राजनीति के लिए अयोध्या हमेशा से अहम रही है, लेकिन राम मंदिर का वादा पूरा करने के बावजूद BJP कोई चांस क्यों नहीं ले रही. देखें वीडियो.

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath was in a visit to Ayodhya today. During this, he went to Hanumangarhi and met many saints including Mahant Nritya Gopal Das associated with the construction of the Ram temple. Although Yogi Adityanath has been visiting Ayodhya frequently. But this visit of Yogi is catching the headlines because of the upcoming UP elections. Watch video.

Advertisement
Advertisement