scorecardresearch
 
Advertisement

नई त्रासदी से कैसे लड़ रहा है उत्तराखंड, Chamoli में glacier burst, कैसे ऋषिगंगा प्रोजेक्ट हुआ ध्वस्त? देखें खबरदार

नई त्रासदी से कैसे लड़ रहा है उत्तराखंड, Chamoli में glacier burst, कैसे ऋषिगंगा प्रोजेक्ट हुआ ध्वस्त? देखें खबरदार

केदारनाथ में आई प्रलय अब तक देश भूला नहीं है. सात साल बाद उत्तराखंड में दूसरी प्रलय आ गई. चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से तबाही मच गई. एक पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से तबाह हो गया. दूसरे पावर प्रोजेक्ट को बड़ा नुकसान पहुंचा है. इस वक्त पूरा सिस्टम लोगों को बचाने के मिशन पर है. सेना, आईटीबीपी, और राज्य सरकार की टीमें लगी हैं. सेना और एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर पहुंच गए हैं. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement