scorecardresearch
 
Advertisement

Vaccination of Children: कोरोना संक्रमण के खिलाफ बच्चों को कल से मिलेगा 'सुरक्ष कवच'! देखें खबरदार

Vaccination of Children: कोरोना संक्रमण के खिलाफ बच्चों को कल से मिलेगा 'सुरक्ष कवच'! देखें खबरदार

कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच कल से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. कल सुबह 8 बजे से वैक्सीन सेंटर्स पर 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी. जिन लोगों ने कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करवा लिया था वो कल से वैक्सीन लगवा पाएंगे. फिलहाल देश में 15 से 18 वर्ष के करीब 10 करोड़ बच्चे हैं जिन्हें वैक्सीन दी जाएगी. वैक्सीन की रेस में दो कंपनियां भारत बायोटेक और जायडस कैडिला हैं. बच्चों को फिलहाल भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई जानी है. बच्चों को कोवैक्सीन की 2 डोज़ लगाई जाएगीं. कोवैक्सीन की दोनों डोज़ में 21 दिन का अंतर रखा जाएगा. सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन मुफ्त लगेगी, वहीं प्राइवेट अस्पतालों में 1200 से 1400 रुपये में वैक्सीन लगेगी. देखें खबरदार का ये एपिसोड.

In line with Prime Minister Narendra Modi's announcement, India will start its COVID-19 vaccination drive for children between 15 to 18 years of age from Monday. The Cowin registration for the age group has begun yesterday. The company that makes corona vaccine claims that after administering the vaccine the children will have 1.7 times more antibodies than adults. Watch this episode of Khabardar.

Advertisement
Advertisement