वैक्सीन के लिए अप्रैल और मई में जो मारामारी रही है, उसमें जून से कुछ राहत ज़रूर मिलनी चाहिए. क्योंकि सरकार ने वैक्सीन पर बड़ा दावा किया है कि जून में वैक्सीनेशन के लिए करीब 12 करोड़ डोज़ उपलब्ध होंगी. ये मई के आंकड़े से करीब 4 करोड़ एक्सट्रा डोज़ हैं. मई में 8 करोड़ डोज़ उपलब्ध कराई गई थीं. अप्रैल के पहले हफ्ते में जहां औसतन 34 लाख टीके प्रति दिन लग रहे थे। वहीं मई के पहले हफ्ते में ये आंकड़ा गिर कर 18 लाख टीके प्रति दिन तक पहुंच गया था. जून में केंद्र सरकार वैक्सीन की करीब 6 करोड़ 90 हज़ार डोज़ राज्यों को देगी जो हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 45 प्लस आबादी के लिए होंगी. देखें वीडियो.
Amid the slow rate of vaccination programme in India, the Centre to provide more four crore doses of vaccine to states. In May, 8 Crore doses were provided by the Centre, and in July, 12 crore doses will be provided. Out of 12 Crore doses, 6 Crore 90 Lakh doses will be provided to health workers, frontline workers and 45 plus population. Watch the video to know more.