पश्चिम बंगाल सियासी हिंसा में सुलग रहा है, झुलस रहा है. पश्चिम बंगाल में खूनी खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है, शनिवार की शाम नॉर्थ 24 परगना के बशीरहाट में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई, और झड़प ने भयानक हिंसा का रूप ले लिया. इस हिंसा में बीजेपी के दो कार्यकर्ता मारे गए, बीजेपी का एक कार्यकर्ता गायब है, जबकि टीएमसी के एक कार्यकर्ता के मारे जाने की खबर है. बशीरहाट में जहां ये हिंसा हुई. वहां आजतक संवाददाता मनोज्ञा लोइवाल पहुंची उन्होंने उन परिवार वालों का दर्द अपने कैमरे में कैद किया. आपको दिखाते हैं खून के आंसू रो रहे उस इलाके की ग्राउंड रिपोर्ट.
The political unrest continued in West Bengal on Sunday. The BJP workers were taking the remains of the deceased party workers, who died clashes on Saturday, but they were stopped by the state police in North 24 Parganas. The BJP said it will observe a black day in the state on Monday. Watch Aajtak Exclusive ground report.