सेना के जवान कश्मीर में कुर्बानियां देते हैं. जान हथेली पर रखकर आतंकवादियों से लड़ने के लिए खड़े रहते हैं. लेकिन यही जवान बेबस होकर पत्थर भी खाते हैं और कोसे भी जाते हैं. किस मुश्किल हालात में जवान कश्मीर में सीना तान पर खड़े रहते हैं. देखिए इसकी ग्राउंड रिपोर्ट.