वर्ल्ड कप के दौरान सिर्फ दुनिया की क्रिकेट टीमें ही बैट का इस्तेमाल नहीं कर रही. भारत के एक विधायक ने भी पूरी दबंगई से बैटिंग की है और दूसरों को घायल करने वाले शॉट खेले हैं. आपने शायद देश के किसी भी विधायक के ज़ख्म देने वाले ऐसे चौके-छक्के नहीं देखे होंगे. खबरदार में आज सबसे पहले हम इंदौर की सड़कों पर बीजेपी और नगर निगम की टीम के बीच खेले गए उस मैच के हाइलाइट्स आपको दिखाएंगे, जिसमें बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और इंदौर से पहली बार विधायक चुने गए आकाश विजयवर्गीय नगर निगम की टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की बदौलत बीजेपी के नए बैट ब्वॉय बनकर उभरे हैं. देखें वीडियो.