बंगाल की चुनावी राजनीति के शोले आज और भड़क गए हैं क्योंकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि उन पर हमला हुआ है. सीएम ममता ने साफ-साफ कहा है कि ये उनके खिलाफ साजिश हो सकती है. उन्होंने मीडियाकर्मियों को अपने चोटिल पैर दिखाते हुए कहा कि 4-5 लोगों ने उनके पैर कुचलने की कोशिश की. ममता ने स्थानीय पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था ना होने का दावा भी किया है. ममता पर हमले का ये मामला नंदीग्राम का है. आज दोपहर में नंदीग्राम सीट का पर्चा भरने के बाद शाम को वो एक मंदिर के बाहर अपने समर्थकों के साथ थीं. उनका दावा है कि वहीं ये घटना हुई. ममता बनर्जी के पैर में दर्द है और सूजन है. अब चुनाव आयोग ने भी ममता की चोट पर रिपोर्ट मांग ली है. ममता बनर्जी ने खुद अपनी चोट के बारे में जानकरी दी. देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.