ममता बनर्जी अपनी सियासत का सबसे बड़ा युद्ध नंदीग्राम से लड़ने वाली हैं. 14 साल पहले जहां आंदोलन से ममता को नई राजनीतिक चमक मिली थी. अब वो अपना राजनीतिक चक्र पूरा करके फिर से वहीं पहुंच गई हैं. वहीं 13 साल पुराना बाटला हाउस एनकाउंटर भी बंगाल चुनाव का राजनीतिक हथियार बन गया है. कोर्ट इंडियन मुजाहिद्दीन के आरिज खान को दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा की शहादत का जिम्मेदार मान चुकी है.. इस चुनावी मौसम में बीजेपी, ममता बनर्जी सहित उन तमाम नेताओं पर सवाल दाग रही है. ब्रिटेन की संसद में, भारत के किसान आंदोलन को लेकर बहस हुई, जिस पर भारत ने ऐतराज जताया. वैसे वैक्सीन कूटनीति के मामले में भारत का कद तेजी से बढ़ा है और पूरी दुनिया में भारत के बड़प्पन का संदेश गया है. IMF चीफ गीता गोपीनाथ ने भारत की वैक्सीन पॉलिसी और दूसरे देशों को दिए गए दान की तारीफ की है और कहा है कि भारत दुनिया में वैक्सीन निर्माण का केंद्रबिंदु बन गया है. देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.