scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: BJP या TMC, बंगाल के धर्मकांटे में किसका पलड़ा भारी?

खबरदार: BJP या TMC, बंगाल के धर्मकांटे में किसका पलड़ा भारी?

बंगाल चुनाव में हिंदू मुस्लिम वोटों की राजनीति आज और भड़क गई, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी के मुस्लिम कार्ड पर मास्टरस्ट्रोक चल दिया. पीएम मोदी ने सीधे सीधे कुछ कहे बिना इशारों में हिंदू वोटरों तक अपना सियासी संदेश पहुंचा दिया और ममता बनर्जी पर हिंदू-मुस्लिम वोटों की राजनीति करने का आरोप भी लगा दिया. वहीं किसी अपराधी को अगर राजनीतिक सिस्टम की अनुकंपा और संरक्षण का खाद-पानी मिलता रहे तो वो गहरी जड़ें पकड़ लेता है. फिर उसे एक जेल से दूसरी जेल में ट्रांसफर करने पर भी बड़ा तमाशा खड़ा हो जाता है. यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी को आज पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी की बांदा जेल में शिफ्ट किया गया. मुख्तार ने तरह तरह की तरकीबें लगाईं. उसकी पत्नी ने यूपी में एनकाउंटर की आशंका भी जताई. वहीं उत्तरांखड के पहाड़ों में भीषण आग लगी हुई है. ये आग इतनी भीषण है कि उत्तराखंड सरकार ने केंद्र से मदद मांगी है. देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.

While addressing the rally in Cooch Behar, PM Modi attacked Mamata over her appeal to Bengal's Muslim population not to divide their votes. PM Modi said that CM Mamata's appeal to Muslims to vote for TMC reflects fears that minority votes are slipping out of her hand. During her poll campaign over the past few days, Mamata has been making appeals that there should not be any split, particularly in minority votes. In this episode of Khabardar, we will talk about why the election campaign of Bengal took a religious turn?

Advertisement
Advertisement