कुछ दिन पहले बंगाल में मंदिर पॉलिटिक्स हो रही थी. ये बताया जा रहा था कि बड़ा हिंदू कौन है? लेकिन ममता बनर्जी की चोट से माहौल एकदम से बदल गया. अब बात हो रही है कि किसका दर्द बड़ा है. ये बंगाल में अपने अपने दर्द पर चुनावी जंग है. ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर प्रचार कर रही हैं तो बीजेपी उस राजनैतिक हिंसा का दर्द बता रही है. जिस राजनैतिक हिंसा में बंगाल बदनाम है. जिसमें ममता बनर्जी पर आरोप लगते हैं कि उनके राज में राजनैतिक हिंसा ने वामपंथियों के राज को भी पीछे छोड़ दिया. वहीं पिछले कुछ दिनों में कई ग्लोबल संस्थाओं ने भारत को लोकतंत्र पर उपदेश देने वाली रिपोर्ट जारी की है, जिन पर हमारे यहां भी कुछ लोग उछल रहे थे. लेकिन आज हम आपको भारत के विदेश मंत्री का करारा जवाब सुनाएंगे कि भारत को लोकतंत्र पर किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. भारतीय संसद में आज विदेश मंत्री ने अंग्रेजों को भी आईना दिखाया. देखें खबरदार, चित्रा त्रिपाठी के साथ.