पश्चिम बंगाल की सियासी लड़ाई का केंद्र बना हुआ है नंदीग्राम, जहां से ममता बनर्जी मैदान में हैं और उनके सामने हैं शुभेंदु अधिकारी. एक अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग में नंदीग्राम के लिए भी मतदान होगा. इससे पहले ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी दोनों ने नंदीग्राम में जीत के लिए अपनी ताकत झोंक दी है. दोनों ही यहां पर बड़ी जीत का दम भर रहे हैं और नंदीग्राम की जमीन से पूरे बंगाल में संदेश देने की कोशिश में जुटे हैं. नंदीग्राम की सीट कौन जीतेगा, इसका जवाब दो मई को मिलेगा. इस सीट के समीकरण कुछ ऐसे हैं कि ममता बनर्जी और शुभेंदु दोनों के ही दावों में दम दिखाई देता है. दोनों इसी कोशिश में हैं, वोटरों के समीकरण को कुछ इस तरह साधा जाए ताकि इस मुश्किल सीट पर भी जीत आसान हो सके. देखें खबरदार, सईद अंसारी के साथ.
After the first phase of assembly elections in West Bengal, now all eyes are now on the battleground Nandigram, where Mamata Banerjee is locked in a high-profile contest with her former party leader and BJP candidate Suvendu Adhikari, that goes to poll on April 1st in the second phase. Know why Nandigram is important for both?