बंगाल चुनाव में धर्म पर जंग चल रही है. रैलियों में एक तरफ व्हीलचेयर पर ज़ख्मी दीदी हैं जो चंडीपाठ कर रही हैं तो बीजेपी के पास भी रामबाण इलाज के रूप में योगी आदित्यनाथ हैं. इस लड़ाई में किस तरह धार्मिक प्रतीकों का इस्तेमाल हो रहा है. नेता अपने प्रचार में आत्मनिर्भर होने के बजाए भगवानों पर निर्भर हैं. बीजेपी में टिकट बंटवारे पर भी घमासान मचा है. वहीं ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन पर फ्रांस, इटली और जर्मनी सहित कम से कम 14 देशों ने रोक लगा दी है. ये रोक इस शक के आधार पर लगाई गई है कि वैक्सीन से ब्लड क्लॉटिंग यानी खून के थक्के जमने का खतरा है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं भारत के 5 राज्यों में ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. इस वक्त देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों में से करीब 61 प्रतिशत महाराष्ट्र में हैं. भारत ने पिछले पांच सालों में हथियारों के आयात में 33% की कमी की है. देखें खबरदार, चित्रा त्रिपाठी के साथ.