scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal का दम, कोई नहीं कम! Rahul Gandhi के जाल में वोट नहीं, मुसीबत की मछलियां! देखें खबरदार

Bengal का दम, कोई नहीं कम! Rahul Gandhi के जाल में वोट नहीं, मुसीबत की मछलियां! देखें खबरदार

हुगली में 22 फरवरी को पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर वार किए थे. आज ममता बनर्जी ने चुन चुन कर जवाब दिए. ममता की मोदी रोको डिक्शनरी में कई शब्द थे. जैसे दानव बंधु, डुगडुगी, मोदी बंगाल शासन करबे ना, दंगाबाज, कैट मनी और रैट मनी. दीदी vs मोदी वाली अब गंभी हो गई है. कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट हुईं राहुल गांधी की तस्वीरें उनकी राजनीतिक परिस्थितियों पर कटाक्ष भी कर रही है. आजकल राहुल गांधी के जाल में वोट और तारीफ नहीं बल्कि मुसीबतों की मछलियां फंस रही हैं. वहीं मोटेरा स्टेडियम का नया नाम है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम, इस स्टेडियम की सुख सुविधाओं और खासियतों के साथ साथ इसके नाम पर हो रही राजनीति का विश्लेषण जरूरी है. वहीं कोरोना वैक्सीनेशन पर बड़ा फैसला हुआ है. 1 मार्च से सरकारी केंद्रों पर 45 साल से ज्यादा उम्र के बीमार लोगों और 60 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त में टीका लगेगा. अब 5 राज्यों, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरल और पंजाब से दिल्ली आने वाले लोगों को 72 घंटे तक पुरानी नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखाने पर ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी. ये आदेश फ्लाइट,ट्रेन और बस से दिल्ली आने वाले यात्रियों पर 27 फरवरी से 15 मार्च तक लागू रहेगा. देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.

Advertisement
Advertisement