scorecardresearch
 
Advertisement

Mamata Banerjee का आरोप, चुनाव आयोग BJP को दे रहा है खुली छूट, देखें खबरदार

Mamata Banerjee का आरोप, चुनाव आयोग BJP को दे रहा है खुली छूट, देखें खबरदार

आज दूसरे फेज़ की वोटिंग में पश्चिम बंगाल और असम में मतदान हुआ है. चुनाव आयोग के अनुसार शाम 6 बजे तक पश्चिम बंगाल की 30 सीटों पर 80.43% वोटिंग हुई है और असम की 39 सीटों पर 76.4% मतदान हुआ है. नंदीग्राम पर आज सबका फोकस था. वहां एक जगह हंगामे की खबरें आईं तो ममता बनर्जी खुद वहां पहुंच गईं और गुस्से में बूथ से ही सीधे राज्यपाल को फोन लगा दिया. दीदी सीधे चुनाव आयोग पर आरोप लगा रही हैं कि वो बीजेपी को खुली छूट दे रहा है. तो दूसरी तरफ बीजेपी चुनाव आयोग और सुरक्षाबलों की तारीफ कर रही है. देखें वीडियो.

The second phase of the election in Bengal and Assam ended with bumper voting. According to the Election Commission, 80.43 % in Bengal and 76.43 per cent in Assam polling recorded till 6 PM. There was news of Uproar from Nandigram. Mamata Banerjee directly accusing the Election Commission of giving BJP a free hand. Watch video.

Advertisement
Advertisement