पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. टीएमसी 291 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि तीन सीटें गोरखा जनमुक्ति मोर्चा को दी गई है. दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कुरसेओंग सीट से गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. लेकिन सबकी नजर नंदीग्राम पर है. दरअसल शुभेंदु अधिकारी पूर्वी मेदिनीपुर, जिसमें नंदीग्राम पड़ता है और पश्चिमी मेदिनीपुर समेत बंगाल के 6 जिलों में प्रभाव रखते हैं. जब वह टीएमसी का साथ छोड़ कर गए, तभी ममता ने इन जिलों में शुभेंदु अधिकारी का प्रभाव कम करने के लिए यहां से मैदान में उतरने का मन बना लिया था. देखें वीडियो.