बंगाल में खेला होबे का नारा खूब चला है. ये इस चुनाव का सबसे ट्रेंडिंग स्लोगन है, जो बंगाल के घर घर में लोकप्रिय है. बंगाल में इसने बीजेपी के जयश्रीराम के हिट नारे को भी फीका कर दिया है. शायद यही बड़ी वजह है कि अब पीएम भी खेला होबे का जवाब उसी नारे को थोड़ा ट्विस्ट देकर कर रहे हैं. एक दूसरे पर हमले वाले स्लोगन की बंगाल चुनाव में कोई कमी नहीं है. एक से बढ़कर एक नारों से एक दूसरे को जवाब दिया जा रहा है. खबरदार में देखें बीजेपी और टीएमसी के बीच स्लोगन वॉर.