तूफान तो गुजरात के तट से टकराकर आगे बढ़ गया. खतरा तेज बारिश का अब गुजरात से लेकर राजस्थान तक बना हुआ है. मौसम उत्तर भारत में दिल्ली तक बदलने लगा है लेकिन पहले खबरदार करना है बमबाजी के उस तूफान से जो पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में चल रहा है. श्वेता सिंह के साथ देखिए खबरदार.