अभी तक ममता बनर्जी बंगाल में अमित शाह से ही जूझ रही थीं लेकिन अब उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती आ गई है. बंगाल में दीदी वर्सेज मोदी का माहौल बन गया है. आज प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी को सीधा चैलेंज कर दिया है. ममता बनर्जी बंगाल में परिवर्तन के नारे से लेफ्ट को हटाकर सत्ता में आई थीं. प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी को हटाने के लिए आज बंगाल में असल परिवर्तन का नारा दिया. हुगली की रैली में पीएम ने बंगाल में सिंडिकेट के राज की बात की. टोलाबाजों और कट कल्चर की बात की. पीएम मोदी ने कहा कि जब तक ये सब है, बंगाल का विकास नहीं हो सकता. ममता बनर्जी ने बंगाल में मां माटी मानुष का नारा दिया था लेकिन पीएम ने कहा कि मा माटी मानुष की बात करने वाले बंगाल के विकास के सामने दीवार बन गए हैं. बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी के माहौल को नए लेवल पर पहुंचा दिया है. पीएम के दौरे की टाइमिंग भी हिट है. कल ही कोयला तस्करी से अवैध कमाई के मामले में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी को सीबीआई ने नोटिस दिया था. आज प्रधानमंत्री ने बंगाल में भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार किया. देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.