आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर जिस तरह से ईंट-पत्थर फेंके गए, जिस तरह से उनके काफिले में नेताओं की गाड़ियां टूटीं. जिस तरह से बीजेपी के दूसरे नेताओं को पथराव में चोट लगीं. जिस तरह से इस पूरी घटना में टीएमसी के लोगों का हाथ होने के साफ -साफ वीडियो सबूत दिखे. उससे सवाल यही उठे कि क्या वाकई बंगाल में ममता बनर्जी के राजनीतिक विरोधियों के लिए सड़क पर चलना भी गुनाह है. ये हमला कैसे हुआ और वो कौन सी बेचैनी है, जिसमें बीजेपी के नेता आज टीएमसी के लोगों का निशाना बने? देखें खबरदार.