देश में इस वक्त कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 21 मरीज़ मिल चुके हैं और ये बात हेल्थ एक्सपर्ट्स के लिए चिंता का विषय है. देश में आज ओमिक्रॉन वेरिएंट के 17 नये मरीज मिले हैं. इनमें दिल्ली में 1 केस महाराष्ट्र में 7 केस और राजस्थान में 9 नये केस सामने आए हैं. महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ जिले में आये 7 मरीजो में 4 लोग दक्षिण अफ्रीका से भारत आये थे. इनके संपर्क में आने वाले 3 लोग ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित हो गए. इसी तरह जयपुर में एक ही परिवार के 4 लोगों में ओमिक्रॉन संक्रमण के बाद 5 और लोग इस नये वेरिएंट का शिकार हो गए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें खबरदार.