scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: Gujarat CM के लिए BJP ने भूपेंद्र पटेल को ही क्यों चुना, देखें विश्लेषण

खबरदार: Gujarat CM के लिए BJP ने भूपेंद्र पटेल को ही क्यों चुना, देखें विश्लेषण

गुजरात में बीजेपी ने सीएम उम्मीदवार की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली है. अपना तुरूप का इक्का तय कर लिया है. 2022 के चुनाव में बीजेपी के ट्रंप कार्ड भूपेंद्र पटेल होंगे, जिनके नाम की आज गांधीनगर में घोषणा की गई. बीजेपी ने उन्हें विजय रुपाणी की जगह गुजरात का नया सीएम चुना है और इसी के साथ ये भी तय कर दिया है कि पार्टी अगला चुनाव उन्हीं के चेहरे पर लड़ेगी. भूपेंद्र पटेल के केस में भी बीजेपी ने सबकों चौंकाया. वो कहीं से रेस में नहीं थे, उनके नाम की कोई चर्चा तक नहीं थी. लेकिन फाइनल बाजी के वही विजेता बने. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने सेलेक्शन को इतना सीक्रेट रखा कि किसी गेसवर्क की गुंजाइश ही नहीं रही. सेलेक्शन का स्टाइल कुछ वैसा ही था जैसे हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर का नाम तय करते वक्त दिखा या फिर यूपी में योगी आदित्यनाथ का नाम तय करते वक्त नजर आया. उत्तराखंड में भी बीजेपी का ये सरप्राइज एलीमेंट जारी रहा था और अब गुजरात में भी बीजेपी उस फंडे पर कायम दिखी. देखिए खबरदार का ये एपिसोड.

Advertisement
Advertisement