किसान आंदोलन से सरकार बड़ी उलझन में हैं. उसे समझ में नहीं आ रहा है कि क्या रास्ता निकाला जाए. किसानों को मनाने के लिए जो प्रस्ताव दिए गए, उन्हें तो किसानों ने ना सिर्फ रिजेक्ट कर दिया बल्कि आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दे दी. सरकार और किसानों के बीच बात कहां बिगड़ी? क्यों सरकार के प्रस्तावों पर किसान नहीं माने? सरकार के पास अब क्या विकल्प हैं, जैसे कई सवाल हैं. वहीं भारत में कुछ ही दिन के अंदर कोरोना वैक्सीन लॉन्च हो सकती है. सवाल ये है कि कोरोना वैक्सीन आएगी तो सबसे पहले किसे लगाई जाएगी? हर भारतीय तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए सरकार ने क्या तैयारियां की हैं? आज दुनिया के 70 देशों के राजदूतों और राजनयिकों ने हैदराबाद में भारत बायोटेक का दौरा किया है, जिसने स्वदेशी वैक्सीन तैयार की है. ये खबर देश के गर्व से जुड़ी है क्योंकि भारत की स्वदेशी वैक्सीन का इंतजार सिर्फ देश के लोग ही नहीं बल्कि अन्य देश भी कर रहे हैं. देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.