LAC पर भारत और चीन के बीच तनाव शुरु हुए करीब एक महीना हो गया है और दोनों देशों के बीच तनाव वाला लॉक लगा हुआ है. अगले 48 घंटों में भारत और चीन के मिलिट्री कमांडर्स के बीच लद्दाख के चुशूल में मीटिंग होनी है. अब तक 8 मीटिंग्स फेल हो चुकी हैं और 6 जून को होने वाली इस मीटिंग से पहले भी तनाव बढ़ाने वाली गतिविधियां लगातार होती जा रही हैं. चीन सैन्य शक्ति बढ़ा रहा है तो भारत भी अपनी जगह पर अडिग है. भारत ने अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम जारी रखा है. LAC के संवेदनशील इलाकों में बोफोर्स भेजी गई है और भारत ने अपनी सैन्य शक्ति को एकदम चीन के बराबर रखा रखा है. 6 जून की बातचीत से पहले भारत सरकार को सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से लद्दाख में चीनी गतिविधियों की पूरी रिपोर्ट मिल गई है. देखें खबरदार.