जब से पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर पर मीटिंग के लिए वहां के नेताओं को बुलाया है, तब से बड़ी हलचल मची है. ऐसे लोग एक्टिव हो गए हैं, जो मिशन कश्मीर को शुरू होने से पहले फेल करना चाहते हैं. इनमें आतंकवादी, आतंकवादियों के आका और आतंकवादी के हमदर्द शामिल हैं. कोई बयान से तो कोई बारूद से साज़िशें कर रहा है. कुछ लोग हैं जो नहीं चाहते कि कश्मीर कभी शांत हो. श्रीनगर में आतंकी हमला और CID इंस्पेक्टर की हत्या. पुलिस थाने पर पेट्रोल बम से हमला और कठुआ बॉर्डर पर पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिश. सवाल ये है कि PM के साथ मीटिंग से पहले कश्मीर का माहौल कौन बिगाड़ रहा है और किसके इशारे पर बिगाड़ रहा है. देखिए खबरदार का ये एपिसोड.