scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron की लहर लाएगी भारी जोखिम या सिर्फ हल्का ज़ुकाम? खबरदार में देखें विश्लेषण

Omicron की लहर लाएगी भारी जोखिम या सिर्फ हल्का ज़ुकाम? खबरदार में देखें विश्लेषण

कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट की लहर आएगी तो जान का जोखिम लाएगी या सिर्फ हल्का फुल्का ज़ुकाम लाएगी? ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब दुनिया के 195 देशों के वैज्ञानिक ढूंढ रहे हैं. लोग कोरोना से पूरी तरह आज़ाद होने के बारे में सोच रहे थे. लेकिन अब मन:स्थिति मजबूत करने का समय आ गया है. क्योंकि परिस्थिति कुछ ज़्यादा बदलने वाली नहीं है. ओमिक्रॉन ने वायरस और इंसान का नॉकआउट मैच नए सिरे से शुरु कर दिया है. अच्छी बात ये है कि अब तक ओमिक्रॉन से किसी की मौत नहीं हुई है. लेकिन आगे क्या होगा, फिलहाल कोई नहीं बता सकता. देखिए खबरदार का ये एपिसोड.

Will another wave of Coronavirus bring danger to life or will it bring only mild cold? This is the biggest question that is being sought by scientists from 195 countries of the world. In this episode of Khabardar, we will have a detailed analysis of the Omicron variant. Watch.

Advertisement
Advertisement