scorecardresearch
 
Advertisement

ओमिक्रॉन के बढ़ते केस, क्या दिल्ली-मुंबई में लगेगा लॉकडाउन?

ओमिक्रॉन के बढ़ते केस, क्या दिल्ली-मुंबई में लगेगा लॉकडाउन?

भारत में ओमिक्रॉन की एंट्री 2 दिसंबर को हुई थी जब देश में 2 केस आये थे लेकिन अब इस बात को 1 महीना गुज़र चुका है और अब देश ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 2 हज़ार के पास पहुंच चुकी हैं. पिछले एक हफ्ते में देश में कोरोना संक्रमण की दर लगभग तीन गुना बढ़ गई है. दिल्ली में आज एक बार फिर कोरोना का रिकॉर्ड टूट गया है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 5 हज़ार 481 नए मामले सामने आए और 3 लोगों की मौत हुई. हेल्थ एक्सपर्ट्स आशंका जता रहे हैं कि दिल्ली में 8 जनवरी के आसपास रोज़ाना 8 से 9 हजार केस आने की आशंका है और 15 जनवरी तक ये आंकड़ा बढ़कर 20 से 25 हज़ार मरीज तक पहुंच सकता है. देखें खबरदार.

Taking more stringent measures to contain the Covid-19 virus in Delhi, the city government on Tuesday decided to impose a weekend curfew. According to Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia, there will be a Covid curfew on Saturdays and Sundays. The private offices will be allowed to operate with 50% capacity while government officials barring essential services will work from home, Sisodia informed media.

Advertisement
Advertisement