कोरोना है कि दुनिया का पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा. अभी कोरोना वायरस के डेल्टा वेरियेंट से दुनिया निपट भी नहीं पाई है कि कोरोना का नया वेरियेंट पैदा हो गया है. जिसका नाम है - ओमिक्रॉन. वैज्ञानिक कह रहे हैं कि ये नया वेरियेंट डेल्टा से भी ज्यादा संक्रामक है यानी तेजी से फैलता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसे वेरियेंट ऑफ कंसर्न घोषित कर दिया है. ऐसे में आपको कोरोना के इस नये वेरियेंट से खबरदार रहना जरूरी है और इसके लिए जरूरी है कि आपको इस नये ओमिक्रॉन वेरियेंट के बारे में कोई गलतफहमी ना रहे. इसलिए हम आपको इस नये वेरियेंट से जुड़े हर सवाल का जवाब देंगे. देखिए खबरदार का ये एपिसोड.
On Friday, the World Health Organisation (WHO) designated SARS-CoV-2 variant B.1.1.529 as a 'variant of concern'. The new coronavirus variant, which has been detected in South Africa has been named Omicron. According to scientists, this new variant is more infectious than Delta. Watch this episode of Khabardar.