scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: बिहार की मोदी मैजिक, अब बंगाल में चलेगा?

खबरदार: बिहार की मोदी मैजिक, अब बंगाल में चलेगा?

बिहार में बीजेपी की जीत बहुत बड़ी है. गठबंधन में वो बड़े भाई की भूमिका में आ गई. अगर बीजेपी ऐसा प्रदर्शन ना करती तो नीतीश कुमार सत्ता से आउट हो जाते. लेकिन बिहार की जीत से ही बीजेपी नहीं रुकेगी. उसे ममता बनर्जी से बंगाल जीतना है. इसका संदेश बिहार की जीत के साथ ही दे दिया गया. बीजेपी के पास बंगाल में इस बार बड़ा चांस है. उनसे लोकसभा की 42 में से 18 सीटें जीतकर दिखा दिया था कि ममता बनर्जी से लड़ा जा सकता है. अब वो ममता बनर्जी की 10 साल की सत्ता के खिलाफ नाराज़गी को विधानसभा चुनाव में भुनाना चाहेगी. और बिहार की तरह ही बंगाल में भी अपनी भगवा लहर चलाना चाहेगी. देखें खबरदार.

Advertisement
Advertisement