Russia-Ukraine War: आज से ठीक 31 दिन पहले यूक्रेन पर हमले का आदेश देते हुए पुतिन ने तीन टारगेट सेट किये थे. जिनमें से दो टारगेट रूस ने अचीव कर लिये हैं और अब तीसरे टारगेट पर अपना फोकस शिफ्ट कर लिया है. रूस का पहला और प्राइमरी टारगेट था, यूक्रेन को नाटो की सदस्यता से दूर रखना जिसमें रूस कामयाब हो चुका है. यूक्रेनी राष्ट्रपति कह चुके हैं कि वो नाटो की सदस्यता हासिल करना अब यूक्रेन की प्राथमिकता नहीं है. इस वीडियो में देखें क्या अब कीव पर कब्ज़ा नहीं करेगा रूस और बदल गया है पूरा प्लान?
Russia-Ukraine War: 31 days earlier, Putin had set three targets while attacking Ukraine. Out of which Russia has achieved two targets and has now shifted its focus to the third one. Watch this video to know about the Putin's war plan and Russia's three targets.