टीवी की सुपरहिट 'बहू' आजकल चर्चा में है. चर्चा ना तो उनके रोल को लेकर और ना ही उनकी एक्टिंग की. ताजा खबर है कि पढ़ाई लिखाई के मामले में 'बहूरानी' ने कुछ तो गड़बड़झाला किया है. दरअसल स्मृति ईरानी ने दो हलफनामे दिए है. साल 2004 में उन्होंने कहा कि वो एक ग्रेजुएट और फिर 2014 में कहा कि वो सिर्फ 12वीं पास है.