scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरें: संसद भवन परिसर में 24 निलंबित विपक्षी सांसदों का धरना, अर्पिता के दूसरे घर से 28 करोड़ मिले

बड़ी खबरें: संसद भवन परिसर में 24 निलंबित विपक्षी सांसदों का धरना, अर्पिता के दूसरे घर से 28 करोड़ मिले

दिल्ली में संसद भवन परिसर में 24 निलंबित विपक्षी सांसदों का धरना जारी है. रात भर निलंबत सांसद धरने पर रहे. सांसदों ने 50 घंटे तक धरने का ऐलान किया है. धरने वाली रात की पाली में आप सांसद संजय सिंह के साथ टीएमसी के सांसद भी मौजूद रहे. उनका हौसला बढ़ाने रात को कांग्रेस के सांसद भी पहुंचे. संसद में हंगामे के आरोप में तीन दिन में 24 सांसदों को निलंबित किया गया. इनमें 20 राज्यसभा और 4 लोकसभा से हैं. पश्चिम बंगाल के शिक्षा भर्ती घोटाले में फिर से ईडी को छापे में अर्पिता के दूसरे घर से 28 करोड़ 90 लाख रुपए कैश मिले हैं. ये कैश दो-दो हजार और 500-500 रुपए के नोटों की गड्डियों के रूप में मिले हैं. नोटों को गिनने में 10 घंटे लग गए. ईडी के छापे में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के दूसरे घर से 5 किलो सोना मिला है. देखें खबरें सुपरफास्ट.

24 suspended opposition MPs continue to protest in the Parliament House complex. These MPs were suspended for creating a ruckus in Parliament. ED has found Rs 28 crore 90 lakh cash from Arpita's second house in the raid. 5 kg of gold was also found there. Watch news superfast.

Advertisement
Advertisement