तमिलनाडु के कोयंबटूर में बाइक सवार युवक सीवर में गिर गए. सड़क किनारे सीवर लाइन खुली हुई थी. बाइक पर तीन लोग सवार थे. अचानक ब्रेक लगने की वजह से उनका बैलेंस बिगड़ा और वो सीवर में गिर गए. हालांकि वहां वार्निंग बोर्ड लगाया गया था. देखें 'खबरें सुपरफास्ट'.