देश में 5 कोरोना वैक्सीन तैयार की जा रही हैं, स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक- कुछ टीके ट्रायल के तीसरे चरण तक पहुंच गए हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, रेल और ट्रेन से सूबे में पहुंचने वाले मुसाफिरों को कोरोना टेस्ट के बिना एंट्री नहीं मिलेगी. दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा से महाराष्ट्र पहुंचने वाले मुसाफिरों पर सख्ती होगी. देखें खबरें फटाफट.
New Delhi are five vaccines against the coronavirus disease (Covid-19) at various stages of human trials in India, of which two candidates are in advanced phase 3 trials, the government announced on Tuesday.