scorecardresearch
 
Advertisement

Kamala से मुलाकात के बाद आज Joe Biden से मिलेंगे PM Narendra Modi, देखें खबरें सुपरफास्ट

Kamala से मुलाकात के बाद आज Joe Biden से मिलेंगे PM Narendra Modi, देखें खबरें सुपरफास्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की आज मुलाकात होगी. व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडन के साथ प्रधानमंत्री मोदी की ये बैठक पहली बार आमने-सामने होगी. मोदी और बाइडेन की ट्विपक्षीय मीटिंग में अफगानिस्तान में तालिबान सरकार, कट्टरवाद, सीमा पार आतंकवाद समेत भारत-अमेरिका की वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने पर बातचीत होगी. भारतीय समय के मुताबित ये मुलाकात आज रात साढ़े आठ बजे होगी. अमेरिकी दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात की. मुलाकात के दौरान मोदी ने कमला हैरिस की जमकर तारीफ की. प्रधानमंत्री मोदी ने कमला हैरिस को पूरी दुनिया के लिए प्रेरणाश्रोत बताया. मोदी ने कमला हैरिस को भारत आने का न्योता भी दिया. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.

Prime Minister Narendra Modi will meet US President Joe Biden on Friday during his packed three-day trip to the United States and the two leaders are expected to discuss the situation in Afghanistan at length along with other bilateral issues. This will be his first meeting with Biden after he became the US President in January this year. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement