scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरें: Target Killing की कई घटनाओं के बाद कश्मीर से अल्पसंख्यकों का पलायन शुरू

बड़ी खबरें: Target Killing की कई घटनाओं के बाद कश्मीर से अल्पसंख्यकों का पलायन शुरू

टारगेट किलिंग के बाद घाटी में काम कर रहे अल्पसंख्यकों के पलायन करने का सिलसिला शुरू हो गया है. घाटी में काफी संख्या में अल्पसंख्यक पलायन कर रहे हैं. वहीं टारगेट किलिंग के खिलाफ सड़कों पर भी प्रदर्शन तेज हो गया हैं, जहां प्रदर्शनकारी सरकार से कश्मीर के बाहर ट्रांसफर की मांग कर रहे हैं. टारगेट किलिंग को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. अरविंद केजरीवाल ने कश्मीर के हालातों की तुलना 90 के दशक के कश्मीर से की है. वहीं राहुल गांधी ने सरकार की रणनीति पर सवाल खड़े किए हैं. औवेसी ने भी कश्मीर के हालात के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. पंजाब के प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सुरक्षा वापसी के मुद्दे पर पंजाब सरकार बैकफुट पर आ गई है. देखें खबरें सुपरफास्ट.

After several incidents of target killing, migration of minorities has started. A large number of minorities are migrating to the valley. People are demanding transfer outside Kashmir from the government. Arvind Kejriwal, Rahul Gandhi, and Asaduddin Owaisi have held the center responsible for the situation in Kashmir.

Advertisement
Advertisement