बंगाल में आज एक बार फिर प्रचार के लिहाज से बड़ा दिन है. बीजेपी के दिग्गज आज बंगाल में रोड शो और रैलियां करेंगे. जेपी नड्डा आज घाटल में रोड शो करने जा रहे हैं तो अमित शाह की गोसाबा में रैली है. फिर मेदिनीपुर में रोड शो भी. नड्डा घाटल में तीन बजकर 20 मिनट पर रोड शो करेगे. देखें खबरें सुपरफास्ट.