scorecardresearch
 
Advertisement

किसान आंदोलन और तेज करने का ऐलान, Rakesh Tikait ने बताया 9 जुलाई को निकलेगी यात्रा

किसान आंदोलन और तेज करने का ऐलान, Rakesh Tikait ने बताया 9 जुलाई को निकलेगी यात्रा

कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने आंदोलन को और तेज करने का ऐलान किया है. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि 9 जुलाई को शामली से एक यात्रा निकाली जाएगी, जो बागपत होते हुए सिंघु बॉर्डर तक जाएगी. इसके बाद 24 जुलाई को बिजनौर से शुरू होने वाली किसान यात्रा मेरठ से होते हुए गाजीपुर बॉर्डर तक आएगी. आंदोलन तेज करने की किसान संगठनों की चेतावनी के बीच सरकार ने फिर बातचीत की अपील की है. देखें खबरें सुपरफास्ट.

Farmers' organizations opposing the agricultural laws have announced to intensify the movement. Bharatiya Kisan Union spokesperson Rakesh Tikait said that on July 9, a procession will be taken out from Shamli, which will arrive at the Singhu border via Baghpat. After this, on July 24, the Kisan Yatra starting from Bijnor will reach the Ghazipur border via Meerut. Watch Khabaren Superfast.

Advertisement
Advertisement