scorecardresearch
 
Advertisement

SC on Nupur Sharma: नूपुर शर्मा पर टिप्पणी वापिस लेने की सुप्रीम कोर्ट में एक और अर्जी

SC on Nupur Sharma: नूपुर शर्मा पर टिप्पणी वापिस लेने की सुप्रीम कोर्ट में एक और अर्जी

नूपुर शर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर देश के मुख्य न्यायाधीश को पत्र याचिका दी गई है. सामाजिक कार्यकर्ता अजय गौतम की ओर से पत्र याचिका में मांग की गई है कि नूपुर शर्मा के खिलाफ जस्टिस सूर्यकांत की ओर से की गई टिप्पणियों को वापस लिया जाए. याचिका में कहा गया कि नूपुर शर्मा को फेयर ट्रॉयल का मौका मिलना चाहिए. साथ ही ये भी कहा गया कि नूपुर शर्मा की जान को खतरा है, इसलिए उनके खिलाफ दर्ज सभी मामलों को दिल्ली ट्रांसफर किया जाना चाहिए. दरअसल जस्टिस सूर्यकांत ने अपनी टिप्पणी में नूपुर शर्मा को ही उदयपुर हत्यांकाड का जिम्मेदार बताया था. देखें ये वीडियो.

SC refuses to grant relief to Nupur Sharma for transferring all FIRs filed against her to Delhi after which now another application has filed in SC. Watch this video to know for what this application is

Advertisement
Advertisement