भारतीय सेना DRDO के एंटी ड्रोन सिस्टम को बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करने की तैयारी कर रही है. 27 जून को हुए ड्रोन अटैक के बाद NSG की तरफ से जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया गया है. जम्मू-कश्मीर में रणनीतिक और सामरिक महत्व की इमारतों और प्रतिष्ठानों में दो महीने के अंदर एंटी ड्रोन सिस्टम से लैस किया जाएगा. इसके साथ ही पाकिस्तान से लगी सीमा पर कुछ संवेदनशील स्थानों पर भी एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाने का फैसला किया गया है. देखें खबरें सुपरफास्ट.
In the wake of drone threat, security agencies in Jammu have installed an anti-drone system at the Air Force station. In the past four days, at least seven drones have been spotted hovering over military stations in Jammu. Watch Kabrain Superfast.