scorecardresearch
 
Advertisement

किसान आंदोलन पर हो रही राजनीति, देखें खबरें सुपरफास्ट

किसान आंदोलन पर हो रही राजनीति, देखें खबरें सुपरफास्ट

कृषि कानून पर मचे घमासान के बीच किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच आज चौथे दौर की बातचीत होगी. इससे पहले मंगलवार को हुई बातचीत में किसानों ने छोटा ग्रुप बनाकर बातचीत की सरकार की अपील खारिज दी थी. आज भी करीब 35 किसान संगठनों के नेता बातचीत में शामिल होंगे.वहीं पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर भी आज गृहमंत्री से मुलाकात करने वाले हैं. किसान आंदोलन को लेकर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर और दिल्ली के सीएम केजरीवाल के बीच ठन गई है. केजरीवाल ने सवाल किया है कि कैप्टन अमरिंदर जब कृषि बिल पर कमेटी के सदस्य थे तब उन्होंने एतराज क्यों नहीं किया. इस पर आगबबूला हुए अमरिंदर ने केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि वो किसानों के बड़े मुद्दे पर छोटी सियासत कर रहे हैं. इससे पहले अमरिंदर की हरियाणा के सीएम खट्टर से भी तू-तू मैं-मैं हो चुकी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.

The gloves came off today in the continuing sparring between the Chief Ministers of Delhi and Punjab as the farmers' protest snowballed at the doors of the national capital. As Arvind Kejriwal hit out at his Punjab counterpart with a "low-level politics" jibe, Amarinder Singh called him a "sneaky little fellow" and accused him of "double standards". Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement