संसद के दोनों सदनों से पारित हुए कृषि विधेयकों के खिलाफ विपक्षी पार्टियां आज बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. 31 किसान संगठनों ने कृषि विधेयकों के खिलाफ आज पंजाब में पूर्ण बंद का आह्वान किया है. इसके अलावा हरियाणा समेत देश के बाकी हिस्सों में भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. समाजवादी पार्टी और अकाली दल ने भी बिल के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया है. पंजाब में किसानों का 72 घंटे का रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है, साथ ही अल्टीमेटम दिया है कि अग बिल वापस नहीं हुआ तो 27 सितंबर के बाद दिल्ली कूच करेंगे. हरियाणा में भी किसानों का रेल रोको आंदोलन जारी है. जिसकी वजह से रेलवे ने 26 ट्रेनें रद्द की, जनशताब्दी समेत लंबी दूरी की कई ट्रेने कैंसिल करने का फैसला किया गया है.