प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देश ने वैक्सीनेशन अभियान में नया रिकॉर्ड कायम कर दिया. एक दिन में पहली बार दो करोड़ से अधिक कोरोना के टीके लगाए गए. इससे पहले 27 अगस्त, 31 अगस्त और 6 सितंबर को देश में एक करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज लगाए गए थे. एक दिन में वैक्सीनेशन के नए रिकॉर्ड के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसे हर भारतीय के लिए गर्व करने वाला दिन बताया. जीएसटी काउंसिल की बैठक में पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में शामिल करने पर रजामंदी नहीं बन पाई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि पेट्रोल-डीजल को GST में लाने का ये सही समय नहीं है. देखें खबरें सुपरफास्ट.
As PM Modi turned 71, the Bharatiya Janata Party (BJP) launched mega vaccination campaign in BJP ruled states and sets a new record. At GST Council's meet on Friday Finance Minister Nirmala Sitharaman said that it was not time for including petrol and diesel. Watch Khabrain Superfast.