बिहार में आज दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में सारी पार्टियों ने रैलियों में अपनी ताकत झोंक दी है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार का तीसरा दौरा है, जहां वो चार रैलियां करेंगे. मोदी की ये रैलियां छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में होंगी. बिहार में दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होना है. बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार बिहार में रैलियां कर रहे हैं. जेपी नड्डा ने कल पटना में एक सभा में विरोधियों पर निशाना साधा. नड्डा ने पुलवामा का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर मोदी विरोध के चक्कर में देश का विरोध करने का आरोप लगाया. देखिए ख़बरें सुपरफास्ट.