scorecardresearch
 
Advertisement

बेतिया में बाढ़, सहरसा में सैलाब, देखें बिहार के लोगों पर संकट का हाल

बेतिया में बाढ़, सहरसा में सैलाब, देखें बिहार के लोगों पर संकट का हाल

बिहार के कई जिलों में बाढ़ ने प्रलय मचा दी है, बिहार के बेतिया में योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के जरलपुर खुटवनिया पंचायत की हैं. लोगों के घर पानी में डूब गए हैं, पूरे गांव में समंदर भर आया है, लोग इसी पानी के बीच में किसी तरह जिंदगी बचाने का जतन कर रहे हैं, कमर तक भर गए पानी ने लोगों को यहां तबाह कर दिया है, बर्बादी का मंजर ऐसा है कि रूह कांप जाए. इसी पानी में एक कार भी बह गई थी, जिसे ट्रैक्टर के जरिए बाहर निकाला गया. देखें खबरें सुपरफास्ट.

Advertisement
Advertisement